बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर थाने में एक नाबालिग का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी कुलदीप सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बानसूर थाना अधिकारी हेमराज सिंह ने बताया कि थाने में नाबालिग बालिका के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर लिया है. साथ ही नाबालिग बालिका का मेडिकल करवाते हुए परिजनों को सौंप दिया गया.
थानाधिकारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में बालिका के साथ दुष्कर्म होने की घटना सामने आई है. वहीं, नाबालिग बालिका ने आपबीती अपने परिजनों को बताई. इसके बाद परिजनों ने अपहरण व दुष्कर्म का मामला थाने में दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई की है. वहीं, आरोपी कोटपुतली निवासी कुलदीप सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है.