भिवाड़ी(अलवर).जिले के पुलिस द्वारा लादेन की गिरफ्तारी के बाद जयपुर रेंज आईजी एस सिंनगाथिर देर रात भिवाड़ी पहुंचे.आईजी ने भिवाड़ी जिला पुलिस के लिए पुलिस लाइन बनवाने के लिए कई जगहों पर जमीन भी देखी है. आईजी एस सिंगाथिर ने भिवाड़ी के फूलबाग थाने में बने नए स्वागत कक्ष का भी उद्घाटन किया.वहीं भिवाड़ी थाने में जयपुर रेंज आईजी के साथ भिवाड़ी एसपी डॉ.अमनदीप सिंह कपूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या और भिवाड़ी डीएसपी हरिराम कुमावत भी मौजूद रहे .
मीडिया से बात करते समय आईजी एस सिंगाथिर ने बताया, कि लादेन की गिरफ्तारी से बहरोड़ पुलिस ने जो बड़ी कामयाबी हासिल की है, उसी के लिए पुलिस की हौसला अफजाई के लिए भिवाड़ी आए है. भिवाड़ी पुलिस लाइन के लिए तीन जगह भी देखी है. एक होंडा कंपनी के सामने और चोपानकी इलाके में और बाबा मोहनराम खोली के पास जगह देखी है. जो भी जगह पुलिस के लिए सही होगी, वहीं भिवाड़ी पुलिस लाइन का विस्तार किया जाएगा.