राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राम दरबार की सवारी जैसे ही पहुंची अयोध्या नगरी तो अलवरवासियों ने 21000 दीपों से किया भव्य स्वागत - organizing alwar deepotsav

अलवर में भगवान राम की अयोध्या जैसी ही झलक देखने को मिली. यहां कंपनी बाग विकास समिति की तरफ से दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें 21 हजार दीपक लगाए गए तो वहीं भगवान राम के राजतिलक का कलाकारों की ओर से मंचन भी किया गया.

अलवर समाचार, अलवर दीपोत्सव का आयोजन, अलवर कंपनी बाग, alwar news, organizing alwar deepotsav, alwar company bagh

By

Published : Oct 27, 2019, 8:00 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 9:34 AM IST

अलवर. दिवाली के मौके पर अलवर में भगवान राम की अयोध्या जैसी ही नजर आई. अलवर के कंपनी बाग में कंपनी बाग विकास समिति की ओर से दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें कंपनी बाग को अयोध्या की तरह सजाया गया. वहीं अलवर वासियों ने 21000 दीपक जलाए. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कार्यक्रम की शुरुआत की. यह कार्यक्रम अपने आप का शहर का सबसे अलग कार्यक्रम रहा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

शहर के अलावा आस-पास क्षेत्र के लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया

कलाकारों ने कई भजन पेश किए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. समिति की तरफ से कार्यक्रम स्थल के आस-पास कई सेल्फी प्वाइंट बनाए गए. जहां लोगों ने जमकर सेल्फी ली. इस दौरान कंपनी बाग में उत्सव जैसा माहौल नजर आया.

यह भी पढ़ें-दिवाली विशेष: लोगों का दावा मां लक्ष्मी इस मंदिर में स्वयं विराजती है...मंदिर में बने हैं पैरों के निशान

कंपनी बाग विकास समिति के अध्यक्ष सौरव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में भगवान राम की झांकी निकाली गई और उनका राजतिलक हुआ. पूरे विधि विधान के साथ भगवान राम का राजतिलक हुआ. जिसमें अलवर के हजारों लोग मौजूद रहे. रात 11 बजे तक चले इस कार्यक्रम में अलवर शहर के अलावा आस-पास क्षेत्र के लोगों ने भी हिस्सा लिया.

Last Updated : Oct 27, 2019, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details