बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में नवरात्रि के आखिरी दिन रामनवमी को लोगों ने घर-घर में माता की ज्योत देखी. वहीं बानसूर के किले पर स्थित मंशा माता के प्राचीन मंदिर पर आज के दिन भक्तों की भीड़ होती थी. लेकिन, लॉकडाउन के दौरान मंदिर के गेट पर ताला नजर आया.
लोग जब मंदिर पर माता को हलवा पूरी का भोग लगाने पहुंचे, तो मंदिर के पूजारी ने मंदिर को खोलने की इजाजत नहीं दी. जिसके कारण महिला और पुरुष मंदिर के बाहर से दर्शन करते हुए नजर आए.