रामगढ़ (अलवर).राजस्थान में बुधवार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच रामगढ़ तहसीलदार प्रियंका राठौर ने बाम्बोली पोलिंग बूथ पहुंचकर यहां का दौरा किया. साथ ही यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मतदाताओं के पहचान पत्रों का भी निरीक्षण किया.
तहसीलदार ने बताया, कि उन्होंने बूथों का निरीक्षण कर महिला मतदाताओं के पहचान पत्रों की जांच की. इसके अलावा छाया, पानी, बिजली और फर्नीचर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.