राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः रामगढ़ पुलिस ने बजरी से भरा ट्रैक्टर किया जब्त, चालक गिरफ्तार - अवैध बजरी पर कार्रवाई

रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है. अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

Ramgarh news, police seized gravel, police action
रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरा ट्रैक्टर किया जब्त

By

Published : Jul 29, 2020, 8:37 AM IST

रामगढ़ (अलवर).अलवरपुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर जांच की जा रही है.

रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरा ट्रैक्टर किया जब्त

अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, वृत अधिकारी अलवर दीपक कुमार शर्मा और रामगढ़ थाना अधिकारी सज्जन कुमार द्वारा रामगढ़ पुलिस और खनन विभाग की टीम के साथ एक टीम गठित की गई है. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब किया है, जिसमें 6 टन वजनी भरी हुई थी. रामगढ़ थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर आरोपी सत्तार खान पुत्र रुस्तम खान उम्र 28 साल निवासी खानपुर कला थाना रामगढ़ को रफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को ईडी ने किया तलब

रामगढ़ थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details