अलवर. जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन नए-नए तरीके अपनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. शनिवार को भी 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत रामगढ़ थाना पुलिस ने कस्बे में रैली निकाली. जिसमें उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बाचावों के बारे में जानकारी दी.
बता दें कि, जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को रामगढ़ थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर कोरोना जागरूकता रैली निकाली. ये रैली रामगढ़ कस्बे के मेन बाजार से शुरू होकर सब्जी मंडी, गोविंदगढ़ मोड़, बस स्टैंड और गुरुद्वारा बोर्ड होते हुए बदरपुर रोड पर खत्म हुई.