राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः विकास राशि के गबन में पूर्व सरपंच गिरफ्तार, पिछले साल से था फरार - राजस्थान न्यूज

अलवर की रामगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को 66 लाख की विकाश राशि के गबन के आरोप में रामगढ़ पंचायत समिति की खेड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले साल से फरार चल रहा था.

Alwar News, Rajasthan News
अलवर की रामगढ़ पुलिस ने पुर्व सरपंच किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2020, 12:30 AM IST

अलवर. जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने 66 लाख की विकाश राशि के गबन के आरोप में पिछले साल से फरार चल रहे रामगढ़ पंचायत समिति की खेड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है.

अलवर की रामगढ़ पुलिस ने पुर्व सरपंच किया गिरफ्तार

रामगढ़ थाना एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि, पुलिस उप अधीक्षक दीपक शर्मा के निर्देशन में थाना अधिकारी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसने गुरुवार को पंचायत समिति की खेड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच धर्मवीर सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूर्व सरपंच धर्मवीर सैनी ग्राम सचिव सुरेंद्र मौर्य के साथ मिलकर लगभग 66 लाख रुपए का गबन कर फरार हो गया था.

थाना अधिकारी वीरेंद्र कुमार के बताया कि, वर्ष 2019 में खेड़ी सरपंच धर्मवीर सैनी और ग्राम सचिव सुरेंद्र मौर्य के विरुद्ध सरकारी राशि गबन और धोखाधड़ी के आरोप लगे थे. वहीं, विकास अधिकारी एएसआई नरेन्द्र सिंह ने जब मामले की जांच की थी तो, इनके उपर आरोप सिद्ध भी हो गए थे. लेकिन आरोपी धर्मवीर सैनी मुकदमा दर्ज होने के बाद ही फरार हो गया था. जिसे पकड़ने के लिए डीएसपी दक्षिणी दीपक कुमार के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. जिसे अब धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ेंःविधायकों की खरीद-फरोख्त ही नहीं, कांग्रेस को ये बड़ी चिंता भी सता रही है...

पुलिस के अनुसार मामले के दूसरे आरोपी ग्राम सचिव सुरेंद्र मौर्य की 31 दिसम्बर 2019 को मौत हो चुकी है. वहीं, विकास अधिकारी प्रदीप विरमानी ने बताया कि, सरपंच और सचिव दिनों ने मिलकर पंचायत के विकास के लिए आई लगभग 66 लाख रुपए की राशि बैंक का खाते से निकालकर गबन कर लिया था. जब इसकी जांच की गई तो, मौके पर एक भी विकास कार्य नहीं मिला और कैश बुक में भी रिकॉर्ड दर्ज नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details