राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के रामगढ़ में 8 साल से फरार चल रहे दो वारंटी आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - रामगढ़ थाना पुलिस

रामगढ़ थाना पुलिस पिछले लंबे समय से स्थाई और गिरफ्तारी वारंटी आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान में जुटी है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने 8 साल से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपियों को रामगढ़ मुंसिफ न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार के समक्ष पेश किया जाएगा.

Ramgarh news, रामगढ़ थाना पुलिस

By

Published : Oct 12, 2019, 7:57 PM IST

रामगढ़ (अलवर). स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रामगढ़ थाना पुलिस ने 8 वर्ष से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ने में सफलता हासिल की है.

वारंटी आरोपियों को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में रामगढ़ थाना पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश भी दी थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. बता दें कि गिरफ्तार हुए अवतार सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी बांधोली करीब 2011 से फरार चल रहा था. वहीं, दूसरा स्थाई वारंटी लक्ष्मी नारायण निवासी ठोकदार करीब 2009 से फरार चल रहा था. पुलिस को इन दोनों आरोपियों की तलाश बहुत समय से थी.

पढ़ेंः जलदाय विभाग के पम्प हाउस पर भू माफियाओं ने JCB चलाकर किया कब्जा

आरोपियों को रामगढ़ मुंसिफ न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार के समक्ष पेश किया जाएगा. वहीं, नौगावां थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 126/12, 379, 411 के तहत फरार मुलजिम स्थाई वारंटी अमर सिंह उर्फ अमरीक सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी मीठा थाना टपूकड़ा को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं गठित पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल संतलाल गुर्जर, कैलाश गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर, उदय मीणा आदि को शामिल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details