रामगढ़ (अलवर). उद्योग नगर थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए टैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के कब्जे से टैक्टर-ट्रॉली भी बरामद की है. थानाधिकारी शिवराम गुर्जर ने बताया कि परिवादी संदीप सोनी निवासी बख्तल की चौकी ने थाने में मामला दर्ज कराया कि उसके घर के बाहर टैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी. जिसको आज्ञात चोर चोरी कर ले गए.
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक टीम का गठन किया और टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सलीम निवासी पिनगवां नूंह मेवात हरियाणा और वकील निवासी उटावड नूंह मेवात हरियाणा के कब्जे से टैक्टर-ट्रॉली बरामद की है. इन दोनों आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गई है.