रामगढ़(अलवर).जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार रात लोगों की सूचना पर गुरुग्राम से कार लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
अलवर : गुरुग्राम से कार लूटकर 2 युवकों की हत्या करने रामगढ़ आए थे बदमाश, पुलिस ने दबोचा - RAJASTHAN
रामगढ़ थाना पुलिस ने बस स्टैंड पर गुरुग्राम से कार लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को दो देसी कट्टे और नौ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने बताया कि वे आपसी रंजीश के चलते रामगढ़ के 2 युवकों की हत्या करने आए थे.
पुलिस ने बताया कि लोगों द्वारा सूचना मिली कि कस्बे में सफेद रंग कि स्विफ्ट गाड़ी में संदिग्ध बदमाश घूम रहे हैं. रात्रि को सीमा पर तैनात कांस्टेबल हरबान और राजेश कुमार को रामगढ़ कस्बे में स्विफ्ट कार सवार दो संदिग्ध दिखे. सूचना पर हेडकांस्टेबल सुल्तान सिंह, कांस्टेबल गिर्राज सिंह, यूनुस खान और कैलाश चंद मौके पर रामगढ़ बस स्टैंड पहुंचे. पुलिस को देखकर कार सवार बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन जाप्ता ने रामवीर गुर्जर पुत्र भरत लाल गुर्जर निवासी गुठाकर बयाना भरतपुर को 315 बोर दो कट्टे, पांच जिंदा कारतूस और गगन कुमार उर्फ गोल्डी पुत्र चंद्रपाल जाटव निवासी उज्जइया, मैनपुरी, यूपी को पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया.
बदमाशों ने पूछताछ में कार गुरुग्राम से लूटना बताया. पुलिस आरोपियों से कड़ाई से कर रही हैं. रामगढ़ थाना प्रभारी भरत लाल मीणा बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह आपसी रंजिश के चलते रामगढ़ निवासी दो युवकों की हत्या करने आए थे.