रामगढ़ (अलवर). जिले के पिपरौली गांव में रविवार को प्रसिद्ध लूहडासाद बाबा मेले का आयोजन किया गया. वहीं इस बार मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसादी ग्रहण की. इस मेले में बारिश के सीजन के बाद नई फसल की उम्मीद को लेकर किसान बाबा लूहडासाद के दर पर मत्था टेक कर अच्छी पैदावार की कामना की है.
लूहडासाद बाबा मेले का आयोजन बता दें कि रामगढ़ क्षेत्र की पिपरोली ग्राम पंचायत में शरद पूर्णिमा के दिन लूहडासाद का मेला हर वर्ष लगता हैं. शरद की पूर्णमा के बाद मौसम में ठंडक हो जाती है. जिसमें सरसों और चना की बुवाई शुरू हो जाती है. ऐसे में किसान अच्छी फसल की उम्मीद में इस मेले में बाबा लूहडासाद का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.
रामगढ़ सहित दूर दराज के हरियाणा, दिल्ली, अलवर, भरतपुर, दौसा क्षेत्र के श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शन कर मत्था टेक सुख समृद्धि की दुआ मांगते हैं, ग्रामीणों की मान्यता है कि बाबा लूहडासाद ने जिंदा समाधि ली थी और यहां सच्चे मन से की गई प्राथनाएं अवश्य पूरी होती है.
पढ़े: कोटा के बाइक शोरूम में लग गई आग, 12 गाड़ियां जल गई
ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच गुरबक्श ने बताया कि मेला कमेटी द्वारा मेले की हर प्रकार की व्यवस्था की जाती है. कमेटी द्वारा मेला स्थल के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से चार दिवारी बनाईं गई है. दूर दराज से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाती है. इसी प्रकार मेला स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है. मेला स्थल पर ठहरने, स्नान, शौचालयों की व्यवस्था भी मेला कमेटी द्वारा की गई है.