राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: रामगढ़ विधायक ने किया दो ग्राम पंचायतों में 3 करोड़ की जल योजनाओं का शिलान्यास - रामगढ़ में जल योजनाओं का शिलान्यास

अलवर के रामगढ़ में शनिवार को विधायक साफिया जुबेर खान ने एक करोड़ की जल योजना का टंकी बनाने के लिए उद्घाटन किया है. इसके साथ ही उन्होंने गोविंदगढ़ सीएचसी को मॉडल पीएचसी बनाने का लोगों को आश्वासन दिया है.

alwar news, rajasthan news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
रामगढ़ विधायक ने किया दो ग्राम पंचायतों में जल योजनाओं का शिलान्यास

By

Published : Nov 7, 2020, 8:35 PM IST

रामगढ़(अलवर). जिले के गोविंदगढ़ कस्बे में गंगा मंदिर के पास रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने रामबास सरपंच भौती देवी के साथ 3 करोड़ की जल योजना का उद्घाटन किया है, जो कि तकरीबन 9 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी.

रामगढ़ विधायक ने किया दो ग्राम पंचायतों में जल योजनाओं का शिलान्यास

इसके अलावा उन्होंने गोविंदगढ़ सीएचसी को मॉडल पीएचसी बनाने का आश्वासन दिया है. गोविंदगढ़ कस्बे में गंगा मंदिर के पास रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान एक करोड़ की जल योजना का टंकी बनाने के लिए उद्घाटन किया. जिसमें क्षेत्र के सरपंच उमेश जलदाय विभाग के एसी, अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता, जेईएन व अभी विभागों के अधिकारी व गांव के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.

उसके बाद रामगढ़ विधायक ने गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अब मॉडल हॉस्पिटल बनाने के लिए वहां के लोगों को आश्वासन दिया है. दरअसल राज्य सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की थी.

पढ़ें:अलवर: बहरोड़ में बिना डॉक्टर का अस्पताल, मरीज हो रहे परेशान

उसके तहत गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने का आश्वासन दिया गया है. जिसमें सारी सुविधाएं होगी और क्षेत्र के लोगों को अलवर जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि वर्तमान में सीएचसी होने के कारण अधिक सुविधाएं नहीं है. जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जांचों के लिए अलवर अस्पताल का रुख करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details