राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प का रामगढ़ में विरोध, बार एसोसिएशन का एक दिवसीय कार्य बहिष्कार - रामगढ़ में वकिलो का विरोध

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर अलवर के रामगढ़ में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. घटना के विरोध में बार एसोसिएशन के ओर से एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया गया. वहीं वकीलों नें मामले में न्यायिक जांच की मांग की है.

bar association protest in ramgarh, रामगढ़ में बार एसोसिएश का विरोध प्रदर्शन, रामगढ़ में वकिलो का विरोध

By

Published : Nov 6, 2019, 8:22 AM IST

रामगढ़ (अलवर).दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट में वकील और दिल्ली पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर रामगढ़ में अधिवक्ताओं ने विरोध किया. अभिभाषक संघ ने मंगलवार को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया. वहीं एसडीएम कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

रामगढ़ में बार एसोसिएश का विरोध प्रदर्शन

बार एसोसिएशन संघ के वकीलों ने मुख्य बाजार से रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही वकीलों ने अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की घटना की निंदा की. रामगढ़ बार एसोसिएशन संघ ने मांग की कि दिल्ली में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प की न्यायिक जांच की जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ये पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट में महेन्द्र कुमार गोयल जज नियुक्त, कल लेंगे शपथ

रामगढ़ बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष सियाराम गुर्जर ने बताया कि 3 दिन पूर्व वकील और दिल्ली पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसको लेकर से पुलिस के खिलाफ अभिभाषक संघ ने स्थानीय न्यायालय का एक दिवसीय कार्य स्थगित रखा.

इस मौके पर रामगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सियाराम गुर्जर, राजकुमार यादव, दिनेश शर्मा बंटी, रणधीर चौधरी, राकेश यादव, रामसहाय, दिलीप कुमार, लखविंदर सिंह, संजय कुमार, रोहिताश कुमार सैनी, मुकुल शर्मा, रहमान खान, और सनत जैन सहित अन्य वकील मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details