भिवाड़ी (अलवर). नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बुधवार दोपहर को भिवाड़ी एसपी पदभार संभाला. पुलिस अधीक्षक ने दोपहर 4 बजे एसपी ऑफिस पहुंचकर परेड की सलामी ली. इसके बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से परिचय करने के बाद पदभार ग्रहण किया. पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत की.
इससे पहले राममूर्ति जोशी झालावाड़ में एसपी के पद पर कार्यरत थे पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि किस तरह से आम जनता का विश्वास पुलिस पर बना रहे और जनता के कामों को जल्द से जल्द संवेदनशील तरीके से सुलझाने पर उनका जोर रहेगा. पुलिस अधीक्षक ने कुछ इलाकों में विशेष ध्यान देने की बात कही जहां क्राइम ज्यादा होता है.
नवनियुक्त एसपी ने कहा कि पुलिस अवैध खनन, चोरी, लूटपाट पर लगाम कसने के लिए काम करेगी. पपला गुर्जर को लेकर जब एसपी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राज्य की सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं. जल्द ही पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा. इससे पहले राममूर्ति जोशी झालावाड़ में एसपी के पद पर कार्यरत थे.
पढ़ें:अलवर-मेवात में शरण ले सकता है UP का मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे
पिछले 2 साल में जिले में कई ऐसे क्राइम हुए हैं जिन्होंने पुलिस महकमे पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए. पिछले साल ही पपला कांड ने अलवर पुलिस की फजीहत करवाई थी. जिसमें पुलिस थाने से गैंगस्टर पपला को उसके कुछ साथी छुड़ाकर ले गए थे. पपला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.