बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर में संयुक्त किसान मोर्चे की रैली में भाग लेने आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा नेताओं की ओर से हमला की गई है. उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके गनमैन के साथ भी मारपीट और हाथापाई की. साथ ही रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की गई.
भाजपा विधायक ने करवाया हमला पढ़ें- अलवर: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़...Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप
किसान नेता राकेश टिकैत ने इस मामले में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर सीधा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह हमला किसी भाजपा विधायक ने करवाया है. वहीं, मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जाएगी.
हिरासत में 4 लोग
नीमराणा एडिशनल एसपी गुरुशरण राव ने बताया कि राकेश टिकैत के काफिले पर हमले के मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमला करने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है.
क्या है पूरा मामला...
बता दें, कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को अलवर के हरसोली और बानसूर में किसान रैली का आयोजन किया गया था. हरसोली से बानसूर जाते समय किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर ततारपुरा चौराहे पर लोगों ने हमला कर दिया. साथ ही टिकैत के ऊपर काली श्याही भी फेंक दी.
वहीं, घटना के बाद टिकैत के समर्थकों ने धरना दे दिया और घटना का विरोध जताया. करीब आधा घंटे तक टिकैत के समर्थकों ने बानसूर खैरथल मुख्य पर धरना देकर विरोध जताया. टिकैत के समर्थकों ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.