बानसूर (अलवर). बानसूर में भाजपा की जन आक्रोश सभा का आयोजन राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद दीया कुमारी एवं भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने सरकार को जमकर (Rajyavardhan Singh Rathore target Gehlot Govt) कोसा. राठौड़ ने कहा कि बड़ी मछलियों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच नहीं करवाना चाहती है.
सांसद दीया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान की सरकार में युवा बेरोजगार हो रहे हैं. वरिष्ठ शिक्षक भर्ती के पेपर लीक हो रहे हैं. कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, जिससे महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान की सरकार में इस समय अंतर्कलह चल रहा है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिससे राजस्थान की जनता त्रस्त है. राजस्थान में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. महिला अत्याचार, दुष्कर्म जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लेकिन सरकार के मंत्री और विधायक अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.