राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा ज्ञापन - राज्यवर्धन सिंह राठौड़

अलवर के बानसूर में पिछले 11 दिनों से बानसूर अभिभाषक संघ के सदस्यों व बानसूर संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा अपनी मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी है. जिसको लेकर सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा है.

Bansur Advocate Union News, अलवर न्यूज

By

Published : Sep 26, 2019, 11:18 PM IST

अलवर. जिले के बानसूर के न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ की ओर से जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. पिछले 11 दिनों से बानसूर अभिभाषक संघ के सदस्यों व बानसूर संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी है.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें- जोधपुर में पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अभिभाषक संघ की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा है. गौरतलब है कि धरना-प्रदर्शन के चौथे दिन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पहुंचकर अभिभाषक संघ के सदस्यों की मांगो को लेकर आश्वस्त किया था. वहीं अभिभाषक संघ के सदस्यों ने बानसूर विधायक के खिलाफ अपना रोष व्याप्त किया और नारेबाजी की.

राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कहा कि बानसूर के अंदर पुलिस को लेकर एक नया जिला बना है. क्योंकि बदमाश बार्डर पार करके हरियाणा में चले जाते हैं. भिवाड़ी तक जाने के लिए यातायात का संसाधन नहीं है. एसडीएम कार्यालय के पास के गांव हैं उनको भी मार्ग से जोड़ा जाए. इसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आश्वासन भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details