राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RAJPASA: 7 साल बाद अलवर में हिस्ट्रीशीटर पर लगा राजपासा, दर्ज हैं 24 केस - शिवाजी पार्क थाना पुलिस

अलवर पुलिस को 7 साल बाद बड़ी कामयाबी मिली है. शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने राजपासा एक्ट के तहत हिस्ट्रीशीटर बदमाश कमल सिंह को गिरफ्तार किया, जिसे जेल भेज (RAJPASA imposed on historysheeter) दिया गया.

RAJPASA imposed on historysheeter
RAJPASA imposed on historysheeter

By

Published : Feb 15, 2023, 12:57 PM IST

7 साल बाद अलवर में हिस्ट्रीशीटर पर लगा राजपासा

अलवर.जिले में सात साल बाद एक हिस्ट्रीशीटर पर राजपासा एक्ट लगाया गया है. इसके लगने के बाद अब हिस्ट्रीशीटर को एक साल जेल में रहना होगा. वहीं बताया गया आरोपी पर पहले से ही 24 मामले दर्ज हैं. हाईकोर्ट की तीन जजों की बेंच ने मामले में पुलिस और प्रशासन से बात करने और हिस्ट्रीशीटर का पक्ष जानने के बाद यह फैसला दिया है. वहीं, भिवाड़ी पुलिस की ओर से भी राजपासा के लिए दो याचिका दायर की गई थी, जिसे न्यायालय ने रद्द कर दिया.

अलवर पुलिस को सात साल बाद एक बड़ी सफलता मिली है. शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने राजपासा एक्ट के तहत हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाश कमल सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. बदमाश कमल सिंह के खिलाफ अलवर जयपुर सहित आसपास जिलों के थानों में 24 एफआईआर दर्ज हैं. अकेले शिवाजी पार्क थाने में 21 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा शहर कोतवाली, बड़ौदामेव, जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य जगहों पर भी मामले दर्ज हैं.

राजपासा एक्ट अंतिम बार 2015 में एक बदमाश पर लगाया गया था. उसके बाद पुलिस की ओर से हर बार याचिका दायर की जाती रही, लेकिन हाईकोर्ट ने उन याचिकाओं पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. अलवर पुलिस ने इस बार दो याचिका दायर की थी तो भिवाड़ी पुलिस की ओर से भी दो बदमाशों पर राजपासा लगाने के लिए याचिका दायर की गई थी. जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के आदेश के बाद बदमाश हार्डकोर अपराधी कमल सिंह पुत्र प्रभु सिंह को गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें - हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर हजरत उर्फ गुड्डू का राजपासा कंफर्म, 14 साल की उम्र में बन गया अपराध का दूसरा नाम

बदमाश खारवास कच्ची बस्ती क्षेत्र का रहने वाला है. इस मामले में संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग राजस्थान सरकार ने 10 फरवरी को आदेश जारी किया था. जिसके तहत कमल सिंह को एक साल के लिए 23 दिसंबर 2023 तक जेल भेजा गया है. अलवर पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. असल में अपराधियों को धारा 151 के तहत एक दिन के लिए पाबंद किया जाता है तो राजपासा में एक साल के लिए हिस्ट्रीशीटर व बदमाश को जेल भेजा जाता है.

इसमें बिना किसी अपराध के हिस्ट्रीशीटर के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर उसे जेल होती है. इस दौरान बदमाश को न्यायालय से जमानत व बेल भी नहीं मिल पाती है. लिहाजा राजपासा को लेकर लगने वाली ज्यादातर याचिका रद्द हो जाती है. इस मामले में बदमाश से भी लगातार बातचीत होती है. साथ ही उसका पक्ष भी सुना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details