राजगढ़ (अलवर). राजगढ-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जौहरीलाल मीणा की पत्नी पांची देवी का बुधवार सुबह निधन हो गया. उनकी उम्र 80 साल थी, साथ ही कई साल से दमा से पीड़ित थी. बुधवार को ग्राम पंचायत पाड़ा के सुइला बास गांव में निधन हुआ. वहीं उनका अंतिम संस्कार दोपहर में किया जाएगा.
विधायक की पत्नी के निधन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके अपनी संवेदना जताई. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, श्रमराज्य मंत्री टीकाराम जूली सहित पार्टी के अनेक नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है. अंतिम संस्कार प्रक्रिया में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता शामिल होंगे.