अलवर.जिले के लोड्स कॉलेज में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इसमें शामिल होने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ शनिवार को अलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अलवर क्राइम की कैपिटल बन चुका है. अलवर में होने वाली घटनाओं को लेकर भाजपा ने एक ब्लैक पेपर जारी किया है. जिनमें अलवर की सभी प्रमुख घटनाओं को शामिल किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी एक साल के दौरान होने वाले विरोध प्रदर्शन का आगाज राजस्थान के सिंहद्वार अलवर से किया जाएगा.
भाजपा की जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ व अरुण चतुर्वेदी भाजपा प्रवक्ता सहित अन्य प्रदेश स्तरीय नेता अलवर पहुंचे. राजेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर गंभीर (Rajendra Singh Rathod targeted the Gehlot government) आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अलवर में एक गैंग काम कर रही है. यहां लगातार लोगों के धर्म परिवर्तन कराए जा रहे हैं. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. गौ तस्करी हो या महिलाओं के साथ होने वाले अपराध सभी में अलवर पहले स्थान पर है.
पढ़े:राजसमंद में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित, कार्यकर्ताओं को पढ़ाया गया रीति-नीति का पाठ
5 मई को बीजेपी करेगी प्रदर्शन: आरोप लगाया कि यहां बहुसंख्यक लोग लगातार पलायन कर रहे हैं. गांव खाली हो रहे हैं. ऐसा शायद ही कोई दिन रहता होगा, जब अलवर में कोई बड़ी घटना न हो. अलवर की घटना पूरे देश में चर्चा में रहती हैं. ऐसे में भाजपा ने 5 मई को जिले में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. इसमें जिले भर से 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. प्रदेश स्तर के सभी भाजपा के प्रमुख नेता इसमें मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी समय में भाजपा प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी. इसकी शुरुआत राजस्थान के सिंह द्वार अलवर से की जाएगी.
अलवर में क्राइम का ग्राफ आसमान छू रहा: राजेंद्र राठौड़ ने कहा आगे जिले में क्राइम का ग्राफ आसमान छू रहा है. महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. इन सब मामलों में अलवर सबसे ऊपर है. इसलिए भाजपा सरकार को घेरने की शुरुआत अलवर से करेगी. अलवर के कई गांव खाली हो चुके हैं. बहुसंख्यक लोग लगातार एक वर्ग के लोगों के चलते पलायन कर रहे हैं.
पढ़े:रामगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
अरुण चतुर्वेदी ने कहा प्रदेश के हालात खराब हो रहे: इस मौके पर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि अलवर सहित प्रदेश के 17 जिलों में प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं. इनमें केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ ही भाजपा की कार्य नीति के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात खराब हो रही है. सरकार सभी मोर्चे पर फेल है.