बहरोड़. बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ रविवार को बहरोड़ दौरे पर रहे, जहां उन्होंने श्रीमती नारायण देवी महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राठ क्षेत्र की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि मेरा इस बहरोड़ की धरती से शुरू से ही लगाव रहा है और मैं समय-समय पर यहां आता रहा हूं. बहरोड क्षेत्र में मैंने शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता देखी. यहां का युवा हमेशा से सामाजिक और देश सेवा के लिए आगे रहा है, जिससे क्षेत्र का नाम रोशन होने लगा है.
आज राजस्थान ही नहीं, पूरे देश सहित विदेशों में भी बहरोड़ का नाम आता है. वार्षिक उत्सव के दौरान छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए राठौड़ ने कहा कि जो मान-सम्मान बेटियां दे सकती हैं वो बेटा नहीं दे सकता. बेटियां भी आज के जमाने में बेटों से कम नहीं हैं. मैं बेटियों से कहना चाहूंगा कि आप अपने बुजुर्ग माता-पिता का सम्मान रखते हुए मन लगाकर पढ़ें और फिर उनका नाम रोशन कर अच्छे-अच्छे पदों पर नौकरियां करें.