अलवर.दिल्ली-जयपुर-अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तारीख का ऐलान हो चुका है. 12 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. जयपुर से ट्रेन का संचालन शुरू होगा. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान रेलवे के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंःVande Bharat Express : राजस्थान में पहली वंदे भारत ट्रेन का स्पीड ट्रायल, यात्रियों में उत्साह
खत्म होगा लंबा इंतजारः दिल्ली जयपुर अजमेर के बीच चलने वाली राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का लंबा इंतजार अब समाप्त होने वाला है. 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन का संचालन शुरू करेंगे. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित सभी प्रमुख मंत्री, विधायक, सांसद कार्यक्रम के दौरान जयपुर में मौजूद रहेंगे. रेलवे की तरफ से जल्द ही किराया सूची भी जारी कर दी जाएगी. जयपुर में मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम होगा. लंबे समय से अजमेर जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की तारीख का इंतजार हो रहा था. इसका ट्रायल पूरा हो चुका था. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से ट्रायल की रिपोर्ट भी रेलवे बोर्ड को भेज दी गई थी. अब रेलवे बोर्ड ने संचालन की तारीख का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःVande Bharat Express: अजमेर से दिल्ली के बीच पहली बार दौड़ी वंदे भारत ट्रेन, सफल रहा पहला ट्रायल
ट्रेन के संचालन को लेकर लोगों खासा उत्साहः लोगों में वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रेलवे बोर्ड की तरफ से जल्द ही किराए का चार्ट भी जारी किया जाएगा. अभी जयपुर, अलवर में गुड़गांव में ट्रेन का स्टॉपेज होगा. तय टाइमटेबल के अनुसार ट्रेन का ट्रायल किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से रेवाड़ी में भी ट्रेन के ठहराव का प्रस्ताव तैयार करके रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. ट्रेन के संचालन शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अब दिल्ली-जयपुर के बीच कम समय में यात्रा पूरी होगी.