अलवर. रेलवे का पूरा फोकस राजस्थान पर है. राजस्थान को आए दिन नई योजनाएं मिल रही है. तो अब तक प्रदेश में 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो चुकी हैं. आने वाले कुछ समय में प्रदेश को नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी मिल सकती है. रेलवे इसकी तैयारी कर रहा है. रेलवे ट्रैक पर नई रेलवे लाइन डाली जा रही है. तो हाई स्पीड ट्रेन के लिए इलेक्ट्रिक सहित अन्य जरूरी उपकरण भी रेलवे ट्रैक पर लगाए जा रहे हैं. सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ समय में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएंगी.
अजमेर से दिल्ली के बीच प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई. तो उसके बाद हाल ही में जोधपुर से साबरमती अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू किया गया है. दोनों में ट्रेनों को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. आगामी दिनों में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए रेलवे की तरफ से पूरा फोकस राजस्थान पर किया जा रहा है. सबसे ज्यादा रेलवे की योजनाएं राजस्थान को दी जा रही है. तो नई ट्रेनें भी राजस्थान में चलाई जा रही हैं. सब कुछ ठीक रहा तो आगामी दिनों में राजस्थान को दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल सकती है. उसके लिए रेलवे की तरफ से रूट भी लगभग निर्धारित कर लिए गए हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे लाइन पर नई रेलवे लाइन डाली जा रही हैं. साथ ही रेलवे की तरफ से उपकरण बदलने का काम भी चल रहा है.
रेलवे की तरफ से जयपुर - उदयपुर, गंगानगर - बीकानेर-दिल्ली और जयपुर - इंदौर रुट शामिल है. इन रूटों पर तेजी से काम चल रहा है. साथ ही कुछ नए रूटों पर भी सर्वे की प्रक्रिया व यात्री बाहर को देखा जा रहा है. रेलवे अधिकारियों की माने तो विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल सकती हैं. इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा. कम समय में यात्रियों का सफर पूरा होगा. साथ ही उनको बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.