मुंडावर (अलवर). राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मुण्डावर के चुनाव व्याख्याता पुष्पा यादव और अतिरिक्त जिला मंत्री यादवेंद्र शर्मा की देखरेख में निर्विरोध संपन्न हुए. राजेंद्र जाट कोकावास लगातार पांचवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए.
पढ़ें:धौलपुर में दिनदहाड़े एक परिवार पर 20 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, मामला दर्ज
कार्यकारिणी में सभा अध्यक्ष अशोक कुमार यादव प्रधानाध्यापक, दयाराम यादव और रतिराम को उपसभाध्यक्ष, रामसिंह गुर्जर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल कुमार पुरुष उपाध्यक्ष, निर्मला बाई महिला उपाध्यक्ष, दिनेश शर्मा मंत्री, अंजू जाट महिला मंत्री, राकेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, भूपसिंह, सुरेश कुमार वरिष्ठ प्रतिनिधि, मनोज कुमार प्रतिनिधि, केशवदास पं.स. शिक्षक, बस्तीराम यादव शा.शि. प्रतिनिधि, प्रमोद कुमार प्रबोधक प्रतिनिधि, रवि कुमार मीणा प्रधानाचार्य प्रतिनिधि, हरि सिंह नाथावत, नंदराम जाट-अरुणा रानी को प्रदेश महासमिति सदस्य, नंदराम जाट, धर्मेंद्र सैनी, केशवदयाल प्रजापत, मनोज, दयाचंद, प्रमोद, रामसिंह, सतराज, सुदेश, सुनील चौहान, दयाराम गुर्जर, अनिल, मनोहर ओला, बस्तीराम, बलजीत, रतन सिंह को जिला महासमिति सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया है.
कार्यकारिणी में कुल 14 जिला महासमिति सदस्य बनाए गए हैं. शिक्षक संघ के उपस्थित कार्यकर्ताओं ने फूल माला और साफा बांधकर नवनियुक्त कार्यकारिणी का स्वागत किया. इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यकारिणी को संगठन हित में कार्य करते हुए दायित्व निर्वहन की शपथ दिलाई.