राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान ग्रामीण व शहरी ओलंपिक 2023 स्थगित, ऐसा तीसरी बार होने से खिलाड़ियों में निराशा - राजस्थान ग्रामीण व शहरी ओलंपिक 2023

प्रदेश में आगामी 10 जुलाई से आयोजित होने वाले ग्रामीण व शहरी ओलंपिक-2023 को स्थगित कर दिया गया है. ये तीसरी बार हुआ है इससे खिलाड़ियों में निराशा है.

राजस्थान ग्रामीण व शहरी ओलंपिक 2023
राजस्थान ग्रामीण व शहरी ओलंपिक 2023

By

Published : Jul 9, 2023, 8:09 AM IST

अलवर.लंबे इंतजार के बाद ग्रामीण व शहरी ओलंपिक 10 जुलाई से शुरू होने थे, लेकिन सरकार की व्यस्तता के चलते एक बार फिर से इन ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया है. तीसरी बार ऐसा हुआ है, जब ओलंपिक की तारीख से पहले स्थगित किया गया. दूसरी तरफ गांव व शहरी क्षेत्र में हजारों युवा ओलंपिक खेलों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में युवाओं की तैयारी धरी की धरी रह गई.

जिले में 10 जुलाई से आयोजित होने वाले ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के लिए सरकारी स्कूलों में सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई थी. लंबे समय से सरकारी मशीनरी ओलंपिक की तैयारी में जुटी हुई थी. खिलाड़ी भी सुबह से लेकर शाम तक पसीना बहा रहे थे. इन खेलों के लिए 16 सरकारी स्कूलों में टैंट तक लग चुके हैं. शिक्षा विभाग की ओर से सभी खिलाडि़यों की सूची भी तय कर ली गई. साथ ही टी-शर्ट (स्पोर्ट्स किट), खिलाडियों के प्रमाण पत्र व मेडल भी जारी हो गए. ऐसे में उन पर तारीख से लेकर तमाम चीजों में आगे बदलाव होगा. इससे खर्च और बढ़ने की संभावना है.

हालांकि युवाओं का अभ्यास जारी रहेगा तो खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन आगे करेंगे. लेकिन इसकी गारंटी अब नहीं मिल रही कि आगे ओलंपिक खेल होंगे या नहीं. कुछ खिलाड़ी कहते हैं कि सरकार लगता है ज्यादा ही व्यस्त है. सरकारी मशीनरी भी खाली नहीं है. यही कारण है कि तीसरी बार खेल स्थगित किए गए हैं. जबकि प्रदेश के लाखों खिलाड़ी मंच का इंतजार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते ये खेल स्थगित हुए हैं.

पढ़ें झुंझुनू की कंचन मटकों में सीमेंट भरकर करती थीं ओलंपिक की तैयारी, कृष्णा पूनिया ने भेंट की वेट लिफ्टिंग सेट

जिला खेल अधिकारी सबल प्रताप सिंह ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के तहत कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबाल, खो-खो (महिला वर्ग), शूटिंग बॉल (पुरूष वर्ग), रस्साकशी (महिला वर्ग) एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के तहत कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबाल (पुरूष वर्ग), खो-खो (महिला वर्ग), बाक्केटबाल, एथलेटिक्स (100, 200 व 400 मीटर) के खेल आयोजित होंगे.
अभी तक आए इतने आवेदन :जिले में ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए 1 लाख 19 हजार 158 पंजीयन हुए थे. इसमें 47 हजार 440 महिलाएं एवं 71 हजार 716 पुरुष खिलाडि़यों का पंजीयन कर 10 हजार 100 टीमों का गठन हुआ. इसमें महिला वर्ग की 4 हजार 297 टीमें एवं पुरुष वर्ग की 5 हजार 803 टीमें शामिल हैं. वहीं शहरी ओलम्पिक खेलों में 46 हजार 160 पंजीयन हुए हैं. इसमें 14 हजार 329 महिलाएं एवं 31 हजार 829 पुरुष खिलाडि़यों का पंजीयन कर 5 हजार 100 टीमों का गठन हुआ है. इसमें महिला वर्ग की 1671 टीमें व पुरुष वर्ग की 3 हजार 429 टीमें शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details