राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दीवाली पर अलवर में सरकार की नहीं चली, रोक के बावूजद हुई जमकर आतिशबाजी - Pollution level post Diwali 2022

प्रदूषण कंट्रोल करने की गरज से अलवर में दिवाली पर आतिशबाजी बैन थी. दावा था कि जो आदेश को नहीं मानेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिर भी सुनी किसी ने नहीं. जमकर पटाखे, बम छोड़े गए और आसमान में धुएं का गुबार साफ दिखा.

Alwar Air Quality Index recorded 170 UG
अलवर में जहरीली हुई हवा

By

Published : Oct 25, 2022, 10:45 AM IST

अलवर. अलवर सहित एनसीआर में आतिशबाजी पर रोक लगी हुई थी. आतिशबाजी रोकने के लिए सरकार व प्रशासन की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए गए. कई बडी कार्यवाही की गई. लेकिन उसके बाद भी अलवर में जमकर आतिशबाजी हुई. आतिशबाजी के दौरान धुएं का गुबार आसमान में दिखाई दिया.

दिल्ली सहित एनसीआर में बढ़ते स्मॉग को देखते हुए अलवर सहित पूरे एनसीआर में पटाखों की बिक्री व पाठकों के चलाने पर रोक लगी हुई थी. लेकिन उसके बाद भी अलवर में जमकर आतिशबाजी हुई. शाम होते ही पटाखों की आवाज सुनाई देने लगी. जमीन पर पटाखे फूटते रहे और आसमान धुएं में छिपता दिखाई दिया. प्रशासन की तरफ से पटाखे चलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. अलवर प्रशासन ने दिवाली से पहले पटाखे बेचने वालों के खिलाफ छुटपुट कार्रवाई करके खानापूर्ति की. इसी का नतीजा था कि दिवाली पर जमकर आतिशबाजी हुई.

पढ़ें-Fire in Karauli : दीपावली की शाम मैरिज गार्डन में लगी आग, धू-धू कर जला मैरिज गार्डन

आतिशबाजी का असर बढ़े प्रदूषण स्तर ने भी जता दिया. अलवर का एक्यूआई (Alwar Air Quality Index) 170 यूजी से ज्यादा दर्ज हुआ. वहीं भिवाड़ी में 156 से ज्यादा यूजी दर्ज किया गया. अलवर में प्रदूषण का स्तर तय मानकों से कम रहता है. एक्यूआई का सामान्य स्तर 100 यूजी होता है. लेकिन दिवाली पर हुई आतिशबाजी के चलते अलवर की आबोहवा भी जहरीली हो गई. ऐसे में बुजुर्गों के बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों की आंखों में जलन हुई. तो अस्थमा के लोगों को सांस लेने में भी थोड़ी दिक्कत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details