बहरोड़. बहरोड़ थाने में हुई फायरिंग मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. शुरुआती जांच के बाद दो हेड हेडकांस्टेबल को सेवा से बर्खास्त के साथ ही एक पुलिस उप अधीक्षक, संबंधित थानाधिकारी सहित एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को निलंबित किया गया है.
बहरोड़ थाने में हुई फायरिंग मामले में दो हेड कांस्टेबल बर्खास्त बता दें कि बर्खास्त होने वाले हेड कांस्टेबल रामावतार और विजयपाल हैं तो वहीं निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में क्षेत्र के पूर्व में वृत्ताधिकारी रहे जनेश सिंह तंवर, थानाधिकारी सुगन सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल कृष्ण कुमार हैं. साथ ही वृत्ताधिकारी रामजीलाल को एपीओ किया गया है.
यह भी पढ़ें: सीमा पर मारे गए पाक जवानों का वीडियो रिलीज, देखें
इस बाबत पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस उपअधीक्षक अतुल साहु को बहरोड़ और नवाब खान को भिवाड़ी वृत्ताधिकारी पद पर लगाया गया है. जबकि क्षेत्र के शेष सभी 69 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. ऐसे में उनके स्थान पर अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि अलवर के बहरोड़ थाने पर हमला कर गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को लॉकअप से छुड़ाने के मामले में शुरुआती जांच के बाद लापरवाही के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है.