अलवर.ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उधमपुर-उदयपुर सिटी-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ट्रेन का जम्मू तवी, जालन्धर कैंट, लुधियाना, हिसार, हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली और राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव होगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जन संपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09655, उदयपुर सिटी-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का दिनांक 4 जुलाई से 25 जुलाई तक संचालन होगा. यह ट्रेन उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11.10 बजे पहुंचेगी. इसके बाद अगले दिन बुधवार को 18.05 बजे उधमपुर पहुंचेगी.
पढ़ें. Train News : जनरल कोच में 3 रुपये में मिलेगा पानी और 20 रुपये में खाना, स्टेशन के अलावा चलती ट्रेन में भी मिलेगी सुविधा
देखें स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग: इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09656, उधमपुर-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 5 जुलाई से 26 जुलाई तक (4 ट्रिप) उधमपुर से प्रत्येक बुधवार को 22.05 बजे रवाना होकर अगले दिन गुरुवार को जयपुर स्टेशन पर 15.35 बजे आगमन और 15.45 बजे प्रस्थान करके मध्य रात्रि 12 बजकर 25 मिनट पर उदयपुर सिटी पहुंचेगी. ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान और द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे होंगे.
अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव :रेलवे ने अहमदाबाद स्टेशन चलने वाली 11 ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक बदलाव किया है. ऐसे में अहमदाबाद स्टेशन से सफर करने वाले यात्री रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर ट्रेन के समय की जानकारी लेकर ही यात्रा करें.
पढ़ें. रेलवे बोर्ड ने 'शॉर्ट-कट' अपनाने पर सिग्नल कर्मियों को अप्रैल में लगाई थी लताड़
दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन : जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 05537/05538, दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दरभंगा से 05 जुलाई से 27 सितंबर तक और अजमेर से 06 जुलाई से 28 सितंबर तक विस्तार किया गया है. इस दौरान ट्रेन 13 ट्रिप लगाएगी.
अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित :उत्तर रेलवे की ओर से लखनऊ मण्डल के कानपुर सेट्रल-लखनऊ/लखनऊ न्यू/ऐशबाग रेलखण्ड के मध्य स्थित पिपरसन्ड स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसलिए इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस रूट की ट्रेन में सफर करने वाले यात्री घर से निकलने से पहले ट्रेन के बारे में अच्छे से जानकारी लेकर ही निकलें.