पुणे/अलवर.पुणे पुलिस ने राजस्थान निवासी मास्टरमाइंड युवक को किशोर से सेक्सटॉर्शन मामले में गिरफ्तार किया (Accused of Sextortion arrested from Alwar) है. 19 वर्षीय किशोर ने ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. किशोर की बहन ने थाने में मामला दर्ज करवाया था.
दत्तावाड़ी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अभय महाजन ने बताया कि पुणे का दत्तवाड़ी क्षेत्र निवासी युवक (19) को ऑनलाइन ठगों की ओर से परेशान (Rajasthan man arrested in sextortion case) किया जा रहा था. उसने ठगों को 4500 रुपये भी दिए, लेकिन इसके बाद भी वो उसे धमकाते रहे. साथ ही और पैसों की डिमांड करते रहे. इस बात से तंग आकर उसने 28 सितंबर को आत्महत्या कर ली. मामले में राजस्थान के अलवर जिले के गोथरी गुरु गांव से अनवर सुबन खान (29) को गिरफ्तार किया है. अनवर इस पूरे सेक्सटॉर्शन मामले का मास्टरमाइंड है.