राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नौगांवा बॉर्डर पूरी तरह सील, पुलिस और चिकित्सा विभाग अलर्ट - rajasthan news

अलवर में लॉक डाउन के तहत जिला पुलिस प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इसी के तहत हरियाणा-राजस्थान को मिलाने वाले नौगांवा बॉर्डर को सील कर दिया गया है. अन्य राज्यों और विदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

Alwar news, अलवर खबर
नौगांवा में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पूरी तरह सील,

By

Published : Mar 30, 2020, 8:28 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले में अन्य राज्यों और विदेशों से आने वाले नागरिकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके लिए नौगांवा में हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर को सील कर दिया है. इससे पहले जयपुर-दिल्ली हाईवे पर शाहजहांपुर के समीप हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर को सील किया जा चुका है. नौगांवा बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रखी है. वहीं बाहर से आने वाले वाहनों और नागरिकों की जांच कर उन्हें जिले में प्रवेश दिया जा रहा है.

नौगांवा में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पूरी तरह सील,

इसके अलावा बॉर्डर पर ही चिकित्सा टीम मुस्तैद है, जो सभी नागरिकों का तापमान जांच कर उन्हें जिले में प्रवेश करने दे रही हैं. साथ ही बाहर से आने वाले नागरिकों को 28 दिन तक होम क्वांटेराइन में रहने की हिदायत दी गई है.

रामगढ़ उपखंड में बाहर से आने वाले नागरिकों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश के बावजूद कई जगह लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. सूचना पर ऐसे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः अलवर: बांबोली गांव में 'खाकी' की पहल पर ग्रामीणों बने 'कोरोना वीर', रखी जाएगी पैनी नजर

रामगढ़ ब्लॉक सीएमएचओ के के मीणा ने बताया कि क्षेत्र में अन्य राज्यों और विदेशों से नागरिक आ रहे हैं. बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उन्हें होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है. क्षेत्र में अभी तक अन्य जिलों और राज्यों से 1650 व्यक्ति आ चुके हैं. जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है. कुछ लोग लॉकडाउन की पालना नहीं कर रहे हैं और वह घरों से बाहर घूम रहे हैं, तो सूचना पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details