राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Vande Bharat Express : वंदे भारत ट्रेन आज पहुंचेगी जयपुर, प्रदेश को मिलेगी सौगात

वंदे भारत ट्रेन चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री से जयपुर के लिए रवाना हो चुकी (Vande Bharat Express) है. यह ट्रेन आज जयपुर पहुंचेगी. उसके बाद ट्रेन के संचालन की प्रक्रिया शुरू होगी. रेलवे की तरफ से सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.

By

Published : Mar 24, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 8:52 AM IST

Vande Bharat Express
Vande Bharat Express

अलवर. दिल्ली जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तारीख का जल्द ऐलान हो सकता है. गुरुवार रात को चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर के लिए रवाना हो चुकी है. चेन्नई से जयपुर के बीच की दूरी करीब 36 घंटे है. ऐसे में शनिवार शाम तक ट्रेन जयपुर जंक्शन पर पहुंचेगी. मेंटेनेंस यार्ड में ट्रेन का मेंटेनेंस किया जाएगा. उसके बाद रूट पर ट्रायल होगा. शुरुआत में एक सप्ताह तक ट्रेन की रफ्तार कम रहेगी. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन शुरुआत में 74 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी. उसके बाद जरूरत के हिसाब से उसकी रफ्तार में बढ़ोतरी की जाएगी. दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग पर घुमाव ज्यादा है. इसलिए अन्य रूटों की तुलना में यहां ट्रेन की रफ्तार कम रहेगी. हालांकि, रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि छोटे घुमाव को समाप्त करके सीधी रेलवे लाइन डालने का काम चल रहा है.

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने कहा कि चेन्नई से जयपुर पहुंचने में करीब 36 घंटे का समय लगता है. ऐसे में शनिवार तक ट्रेन जयपुर पहुंचेगी. उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. बुधवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन ट्रेन का संचालन होगा. अजमेर से दिल्ली के बीच जयपुर अलवर गुड़गांव में ट्रेन का ठहराव होगा. ट्रेन में यात्रियों को राजस्थानी व्यंजनों का जायका मिल सकेगा. हालांकि, उसके लिए यात्रियों को अलग से चार्ज देना पड़ेगा.

पढ़ें :Vande Bharat Express : जल्द दौड़ेगी अजमेर-जयपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन, प्रस्तावित टाइम टेबल रेलवे बोर्ड को भेजा

क्या रहेगा ट्रेन का शेड्यूल : अजमेर से नई दिल्ली स्टेशन की दूरी 443 किलोमीटर है. अजमेर से नई दिल्ली के बीच सफर में 6 घंटे 5 मिनट का समय लगेगा. अजमेर से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी और 7 बजकर 55 पर जयपुर पहुंचेगी. 5 मिनट का जयपुर जंक्शन पर ठहराव होगा. उसके बाद 8 बजे ट्रेन वहां से रवाना होगी. 9 बजकर 41 पर ट्रेन अलवर जंक्शन पर पहुंचेगी और 9 बजकर 43 पर अलवर जंक्शन से रवाना होगी. 10 बजकर 50 मिनट पर रेवाड़ी स्टेशन से ट्रेन क्रॉस करेगी. रेवाड़ी स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं होगा. इसके बाद 11 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन गुड़गांव जंक्शन पहुंचेगी. यहां ट्रेन का 2 मिनट का ठहराव रहेगा.

पढ़ें :Rajasthani flavor in Vande Bharat वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में राजस्थानी जायका, अलग से देना होगा चार्ज

11 बजकर 27 मिनट पर ट्रेन गुड़गांव से दिल्ली के लिए रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी. इस तरह से शाम को 6 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होगी और 6 बजाकर 52 मिनट पर ट्रेन गुड़गांव जंक्शन पर पहुंचेगी. 6 बजकर 54 मिनट पर गुडगांव से रवाना होगी और 7 बजकर 35 मिनट पर रेवाड़ी जंक्शन से क्रॉस करेगी. रात 8 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन अलवर पहुंचेगी और 8 बजकर 27 पर ट्रेन अलवर जंक्शन से रवाना होगी. रात 10 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन जयपुर पहुंचेगी और 10 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन जयपुर से अजमेर के लिए रवाना होगी और रात 12 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन अजमेर जंक्शन पर पहुंचेगी.

Last Updated : Mar 25, 2023, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details