राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: विद्युत कर्मियों का विरोध-प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अलवर में राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ ने बोनस सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इससे पहले विद्युत कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया.

Rajasthan Electrical Technical Employees Union, protest in alwar, alwar news, rajasthan news
इससे पहले विद्युत कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया.

By

Published : Nov 9, 2020, 5:34 PM IST

अलवर.राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ (Rajasthan Electrical Technical Employees Union) की ओर से आज बोनस सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मांगों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग को लेकर ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

विद्युत कर्मियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

इससे पहले विद्युत कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. जिला अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने बताया कि विद्युत कर्मचारियों को बोनस देने, इंटर डिस्काउंट ट्रांसफर सहित अन्य कई मांगों को लेकर पिछले दिनों सब डिवीजन स्तर पर ज्ञापन दिए गए, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें:महिला ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाया 20 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, CCTV में कैद हुई शातिराना करतूत

ऐसे में आज ज्ञापन देने के लिए प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान राज्य सरकार विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 11 नवंबर से पहले उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मजबूरन 12 दिसंबर से प्रबंधक निदेशक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details