अलवर.अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में शनिवार को सरकारी व निजी अस्पताल में 2 घंटे डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान जिले के सबसे बड़े राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में मरीज परेशान होते नजर आए. मरीजों को इलाज नहीं मिला. ओपीडी में सुबह से मरीजों की लंबी कतार देखी गई. अस्पताल में केवल इमरजेंसी सेवाएं चलती रहीं.
अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में डॉक्टरों ने शनिवार सुबह 9 से 11 बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्कार किया गया है. संघ जिलाध्यक्ष डॉ. विजय सिंह चौधरी ने बताया कि कार्य बहिष्कार के बाद डॉक्टर काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे. अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं सुचारू रहेंगी. यह निर्णय ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर किया गया है. इसके साथ साथ प्राइवेट अस्पताल आज पूरी तरह बंद रहेंगे डॉक्टरों की हड़ताल के चलते राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ देखने को मिली.
ओपीडी के बाहर बैठकर डॉक्टरों का इंतजार करते हुए नजर आए. लेकिन अंदर ओपीडी में डॉक्टरों की कुर्सी खाली थी और कोई भी डॉक्टर इमरजेंसी ओपीडी में नहीं बैठा. मरीज को दिखाने आए परिजन राहुल ने बताया कि सुबह से ओपीडी के बाहर बैठे हुए हैं. लेकिन सीट पर डॉक्टर नहीं है. पता चला कि डॉक्टरों की आधे घंटे की हड़ताल है. ऐसे में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अपने अधिकार को लेकर विरोध करें लेकिन मरीज परेशान नहीं हो.