अलवर.राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा बुधवार को अलवर पहुंचे. पुलिस अन्वेषण भवन (Rajasthan DGP Umesh Mishra) में उन्होंने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए जरूरी निर्देश दिए. डीजीपी ने कहा कि थानों में लोगों की सुनवाई हो. पुलिसकर्मी गस्त बेहतर करें. साथ ही लोगों की समस्याओं को सुनें. इसके प्रयास किए जा रहे हैं सभी पुलिसकर्मियों को सकारात्मक रूप से काम करना होगा.
डीजीपी बनने के बाद उमेश मिश्रा पहली बार अलवर पहुंचे. अलवर में उन्होंने पुलिस अधिकारियों की एक मीटिंग ली. अलवर में क्राइम के हालात का जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों की वर्किंग को बेहतर करने के निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत करते हुए उमेश मिश्रा ने कहा कि अलवर में हमेशा से क्राइम ज्यादा रहा है. अलवर में जनसंख्या घनत्व ज्यादा है. साथ ही औद्योगिक क्षेत्र एनसीआर में होने के कारण यहां जमीनों के भाव ज्यादा हैं, इसलिए घटनाएं भी ज्यादा होती हैं.
अलवर पहुंचे डीजीपी उमेश मिश्रा. पढ़ें. डीजीपी ने बताया भारतजोड़ो यात्रा को नॉर्मल, कहा- यह कानून व्यवस्था का हिस्सा, नहीं होने दे जाएगी अप्रिय घटना
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था लाने के प्रयास किए जा रहे (DGP Umesh Mishra reached Alwar) हैं. खास तौर पर अपनी परेशानी लेकर थाने पहुंचने वाले लोगों को शिकायत लेकर उच्चाधिकारियों के पास नहीं जाना पड़े. इसके प्रयास जारी हैं. उनकी समस्या का मौके पर ही समाधान हो सके. इसके लिए काम किया जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में सीकर जैसी घटनाएं न हों, इसके लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है. लगातार बड़ी गैंग व बदमाशों पर नजर रखी जा रही है, उनको गिरफ्तार किया जा रहा है.
डीजीपी ने कहा कि पुलिस नौकरी की कमी है, पुलिसिंग में यह बड़ी समस्या है. इसके अलावा जांच अधिकारी आईओ की भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है. परीक्षा पूरी होने के बाद जांच व्यवस्था भी बेहतर होगी. जल्द से जल्द मामलों का निस्तारण हो सकेगा. अलवर एनसीआर का हिस्सा है, इसलिए संसाधन भी एनसीआर स्तर के ही उपलब्ध कराए जाएंगे. अलवर में जो कमियां हैं उनको पूरे करने के प्रयास भी जारी हैं. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर डीजीपी ने कहा कि जिन राज्यों से यात्रा निकली है, वहां की स्टडी की है. इसके अनुसार यहां भी उचित सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे.