खैरथल-तिजारा.जिले के खेरथल में गुरुवार को चाकूबाजी की घटना में एक दलित युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को डिटेन किया है.
कहासुनी का बदला लेने के लिए हमला : किशनगढ़बास डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. धरने पर बैठे ग्रामीणों से समझाइश का दौर चल रहा है. परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. फिलहाल 4 आरोपियों को डिटेन किया गया है. बताया जा रहा है कि अमित और विशेष समुदाय के युवकों के बीच कुछ दिन पहले मामूली कहासुनी हो गई थी. इसके बाद से वो बदला लेने के फिराक में थे. गुरुवार की शाम को अमित अपने दोस्त योगेंद्र के साथ खड़ा था. तभी 3 लोग बाइक पर सवार होकर आए और अमित पर हमला कर दिया.