अलवर. डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश शुक्रवार को अलवर पहुंचे. पुलिस अन्वेषण भवन में पुलिसकर्मियों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए जरूरी निर्देश दिए. राहुल प्रकाश ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते गैंगवार व सक्रिय होते गैंग पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है. अलवर जिला प्रदेश का अहम जिला है.
राजस्थान में सर्वाधिक FIR अलवर में: प्रदेश में सबसे ज्यादा FIR अलवर जिले में दर्ज होती है. सीमावर्ती जिला होने के कारण अलवर में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित आसपास के राज्यों की कई बड़े गैंग सक्रिय हैं. इसलिए पुलिस अधिकारियों को खास निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे अपराधियों की पहचान की जाएगी, जो अभी तक पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अलवर भिवाड़ी क्षेत्र में हथियारों की तस्करी रंगदारी, गैंगवार ऑनलाइन ठगी की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं. इसलिए अलवर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि अलवर जिले में उन बदमाशों को चिन्हित किया जाए, जो लगातार सक्रिय हैं. ऐसे बदमाशों की लिस्ट तैयार होने के बाद उनको गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू होगी.