राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Crime Control: प्रत्येक जिले में पुलिस बनाएगी हिट लिस्ट, संगठित अपराधों पर कसेगी लगाम

राजस्थान में बढ़ते गैंगवार वे संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान पुलिस ने रोड मैप तैयार कर लिया है. प्रत्येक जिले में पुलिस बदमाशों की हिटलिस्ट बनाएगी. अलवर जिले में बढ़ते गैंग की सक्रियता को कम करने के लिए रंगदारी, हथियार तस्कर व ऑनलाइन ठगी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर लगाम लगाई जाएगी.

police will make hit list in each district
प्रत्येक जिले में पुलिस बनाएगी हिट लिस्ट

By

Published : Mar 17, 2023, 8:45 PM IST

प्रत्येक जिले में पुलिस बनाएगी हिट लिस्ट

अलवर. डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश शुक्रवार को अलवर पहुंचे. पुलिस अन्वेषण भवन में पुलिसकर्मियों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए जरूरी निर्देश दिए. राहुल प्रकाश ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते गैंगवार व सक्रिय होते गैंग पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है. अलवर जिला प्रदेश का अहम जिला है.

राजस्थान में सर्वाधिक FIR अलवर में: प्रदेश में सबसे ज्यादा FIR अलवर जिले में दर्ज होती है. सीमावर्ती जिला होने के कारण अलवर में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित आसपास के राज्यों की कई बड़े गैंग सक्रिय हैं. इसलिए पुलिस अधिकारियों को खास निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे अपराधियों की पहचान की जाएगी, जो अभी तक पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अलवर भिवाड़ी क्षेत्र में हथियारों की तस्करी रंगदारी, गैंगवार ऑनलाइन ठगी की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं. इसलिए अलवर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि अलवर जिले में उन बदमाशों को चिन्हित किया जाए, जो लगातार सक्रिय हैं. ऐसे बदमाशों की लिस्ट तैयार होने के बाद उनको गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

ये भी पढ़ेंःRajasthan Police news: देश में पहली बार राजस्थान पुलिस मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट वैन के जरिए करेगी क्राइम पड़ताल...71 वैन हो रहे तैयार

अलग रहते हैं हर मामले और हालातः राहुल प्रकाश ने कहा कि भिवाड़ी की घटना हो या प्रदेश के किसी अन्य जिले में बदमाश के गोली लगने का मामला हो. सभी मामलों की जांच न्यायालय में चलती है. पुलिस अपने बचाव में फायरिंग करती है. बदमाश पुलिस पर हमला बोलते हैं. इसलिए पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की जाती है. सभी मामलों में अलग-अलग हालात रहते हैं और उन हालातों के अनुसार पुलिस अधिकारी काम करते हैं. उन्होंने कहा कि अलवर जिले सहित प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस अधिकारी पहुंचकर क्राइम की समीक्षा कर रहे हैं. क्राइम कंट्रोल के लिए जरूरी निर्देश भी दिए जा रहे हैं. देश में बढ़ते गैंगवार पर राहुल प्रकाश ने कहा की पुलिस सक्रिय है. पड़ोसी राज्यों की पुलिस से लगातार समन्वय स्थापित करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details