बहरोड़ (अलवर).दिल्ली सरकार ने डीजल-पेट्रोल के वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया है. जिसके बाद शनिवार की शाम से ही राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर से शाहजहांपुर तक लंबा जाम लग गया है. 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
लंबे जाम के चलते सवारी बसें, निजी वाहन और आवश्यक वस्तुओं के वाहन जाम में फंसे हुए हैं. लंबा जाम के चलते आमजन और सवारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ तो किसान आंदोलन की वजह से वाहन डायवर्ट किया गया है. दूसरी तरफ से दिल्ली में एंट्री बंद कर दिया गया है. जाम के कारण पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं इस जाम में एम्बुलेंस के फंस जाने से मरीज के परिवार वालों भी परेशान हो गए हैं.