जयपुर.अलवर मूक-बधिर बालिका प्रकरण में भाजपा की मांग और राजनीतिक दबाव के चलते गहलोत सरकार ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार से कर दी. लेकिन 5 दिन बाद भी केंद्र ने जांच की मंजूरी नहीं दी (CBI probe in Alwar Case). यही कारण है कि अब इस मामले में कांग्रेस प्रदेश भाजपा नेताओं से सवाल कर रही है कि पिछले प्रकरणों की तरह सीबीआई इस प्रकरण में भी लेटलतीफी करेगी(Congress targets BJP on Alwar Case) . वहीं भाजपा नेता इस मामले में बैकफुट पर नजर आ रहे हैं.
अलवर बालिका के इस प्रकरण में अब तक आरोपी गिरफ्त से बाहर है और पूरी घटना की गुत्थी भी राजस्थान पुलिस सुलझा पाने में अब तक नाकाम रही है. लेकिन जिस तरह सीबीआई जांच की मांग भाजपा के नेता कर रहे थे और प्रदेश सरकार ने उसकी अनुशंसा भेज दी. उसके बाद अब तक केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी. गहलोत सरकार के कार्यकाल में 3 बड़े मामले सीबीआई जांच के लिए भेजे गए थे, उनकी भी जांच अब तक लंबित है.
यह भी पढ़ें.अलवर विमंदित बालिका प्रकरण : पुलिस ने जिस बस चालक को हिरासत में लिया, उसने क्या कहा...खुद सुनिए
मंत्री ने पूछा जांच में देरी क्यों?
मौजूदा प्रकरण पर चल रहे सियासी उबाल के बीच गहलोत सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रदेश भाजपा नेताओं से सवाल किया है कि केंद्रीय में भाजपा की सरकार है फिर सीबीआई की जांच में देरी क्यों हो रही है (Gehlot Minister questions BJP in Alwar Case). अंजना ने कहा कि राजस्थान की पुलिस बेहतर काम कर रही है. लेकिन हर मामले में सियासत करने की भाजपा नेताओं की आदत है. पूर्व में सीबीआई के पास जांच के लिए गए मामले अब तक लंबित है और मौजूदा मामले में जांच की मंजूरी तो अब तक केंद्र के स्तर पर मिल ही नहीं पाई है.