अलवर. कांग्रेस की अगली लिस्ट का इंतजार पूरे प्रदेश में बेसब्री से किया जा रहा है. इस बीच टिकटों की घोषणा के ठीक पहले पार्टी में बगावत भी शुरू हो गई है. जिले के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से वर्तमान विधायक जौहरी लाल मीणा ने टिकट कटने का अंदेशा जाहिर किया है. मीणा मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ अलवर पहुंचे और फूलबाग पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के घर पर विरोध प्रदर्शन किया. मीडिया से बात करते हुए जौहरी लाल मीणा ने कहा कि मुझे इस बात का आभास हो गया है कि मेरा टिकट कटने वाला है, इसलिए मेरे सारे कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं
कांग्रेस 10 हजार वोटों में सिमट जाएगी :कांग्रेस MLA जौहरी लाल मीणा ने कहा कि अगर उनका टिकट कटा तो राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस 10 हजार वोटों में सिमट जाएगी. उन्होंने भंवर जितेंद्र सिंह को टिकट कटने का कारण बताया. साथ ही जौहरी लाल मीणा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का भी ऐलान कर दिया. मीणा ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है. कांग्रेस का टिकट कुछ लोग पैसों के दम पर ले रहे हैं. बुजुर्ग होने के बाद भी मेरे ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया गया.