राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 : चौथी लिस्ट से पहले विधायक जौहरी लाल की बगावत, बोले- 10 हजार वोटों में सिमट जाएगी कांग्रेस - विधायक जौहरी लाल मीणा

कांग्रेस की अगली लिस्ट से पहले एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है. राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से वर्तमान विधायक जौहरी लाल मीणा ने टिकट कटने का अंदेशा जताते हुए मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के घर पर विरोध प्रदर्शन किया

MLA Johari Lal Meena
MLA Johari Lal Meena

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 7:24 PM IST

विधायक जौहरी लाल की बगावत

अलवर. कांग्रेस की अगली लिस्ट का इंतजार पूरे प्रदेश में बेसब्री से किया जा रहा है. इस बीच टिकटों की घोषणा के ठीक पहले पार्टी में बगावत भी शुरू हो गई है. जिले के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से वर्तमान विधायक जौहरी लाल मीणा ने टिकट कटने का अंदेशा जाहिर किया है. मीणा मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ अलवर पहुंचे और फूलबाग पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के घर पर विरोध प्रदर्शन किया. मीडिया से बात करते हुए जौहरी लाल मीणा ने कहा कि मुझे इस बात का आभास हो गया है कि मेरा टिकट कटने वाला है, इसलिए मेरे सारे कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं

कांग्रेस 10 हजार वोटों में सिमट जाएगी :कांग्रेस MLA जौहरी लाल मीणा ने कहा कि अगर उनका टिकट कटा तो राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस 10 हजार वोटों में सिमट जाएगी. उन्होंने भंवर जितेंद्र सिंह को टिकट कटने का कारण बताया. साथ ही जौहरी लाल मीणा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का भी ऐलान कर दिया. मीणा ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है. कांग्रेस का टिकट कुछ लोग पैसों के दम पर ले रहे हैं. बुजुर्ग होने के बाद भी मेरे ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया गया.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : बीडी कल्ला के खिलाफ कांग्रेस नेता ने ही खोला मोर्चा, कहा- पार्टी को हराना ही संकल्प

मांगीलाल टिकट की रेस में आगे :राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से मौजूदा विधायक जौहरी लाल के पुत्र रेप केस में जेल में है. साथ ही पार्टी ने उम्र के क्राइटेरिया का भी इस मर्तबा ध्यान रखा है. ऐसे में दो बिंदुओं के विपरीत होने के बाद जिले के पार्टी सूत्रों के मुताबिक मांगीलाल मीणा इस रेस में आगे हैं. जौहरी लाल का कहना है कि बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के लोग भी विरोधी खेमे से मिले हुए हैं. उनका आरोप है कि जनता जिसे चाहती है, पार्टी ने उसका टिकट काट दिया है. जिसे जनता नहीं चाहती, उसको टिकट पहले दिया है. जौहरी लाल ने इस फैसले को कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात बताया है. बता दें कि राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से जौहरी लाल मीणा एक बार फिर कांग्रेस की टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे. जौहरी लाल की छवि जमीन से जुड़े नेताओं की मानी जाती है. पार्टी में बगावत के वक्त वह गहलोत खेमे में नजर आए थे.

Last Updated : Oct 31, 2023, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details