रामगढ़ (अलवर).शहर के रामगढ़ में बुधवार सुबह से ही मौसम के करवट बदलने से मौसम सुहाना हो गया और बारिश शुरू हो गई. जिसके कारण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं कुछ देर बाद चली हल्की हवा ने लोगों को और राहत प्रदान की.
बता दें कि कोरोना वायरस भय अब लोगों में कम देखने को मिल रहा है, जिसके बाद लोग घर से बाहर और छतों पर हवा का लुत्फ उठाते भी देखे गए है. बारिश के कारण अनाज मंडियों में खरीदी गई फसल और किसानों की फसल भीग गई है. हालांकि किसानों को बारिश के कारण परेशानी हुई हैं क्योंकि अब खेतो में कपास की बुवाई चालू हो गई है और बारिश के कारण बीज के खराब होने का खतरा रहता हैं.
पढ़ेंःकारगिल शहीद के घर के बाहर मिली अज्ञात बाइक, पुलिस ने दिखाया गैर जिम्मेदाराना रवैया
वैसे भी कपास का बीज काफी महंगा आता हैं और कोरोना के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति पहले से खराब हैं. ऐसे में दोबारा बुवाई करना बहुत कठिन होता हैं. गौरतलब है कि मई के महीना भी शुरू हो गया हैं, जिसके करण पारा 39 डिग्री सेल्सियस के नजदीक तक पहुंच गया था और दो दिनों से दिन और रात में गर्म हवा चलने से लोग काफी परेशान थे. अचानक हुई बरसात से गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है.
ग्लोबल वार्मिंग के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. इससे मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह होते ही तेज धूप निकलने से वातावरण गरम हो जा रहा है. इसके साथ ही दिन के 10 बजे से ही गरम हवा चलनी शुरू हो जा रही है. ऐसे में हल्की सी लापरवाही लोगों को बीमार बना सकती है.