राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान, तहसीलदार ने लिया जायजा - ओलावृष्टि में फसलों का नुकसान

अलवर के नीमराणा क्षेत्र में पिछले 5 दिन से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. शनिवार को तहसीलदार रोहिताश पारीक राजस्व अधिकारियों के साथ फसलों में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे.

अलवर  न्यूज, बहरोड़ न्यूज, alwar news, behrod news
तहसीलदार ने लिया फसलों का जायजा

By

Published : Mar 7, 2020, 12:47 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के नीमराणा क्षेत्र में पिछले 5 दिन से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. शनिवार को तहसीलदार रोहिताश पारीक राजस्व अधिकारियों के साथ फसलों में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे.

तहसीलदार ने लिया फसलों का जायजा

तहसीलदार रोहिताश पारीक ने बताया कि, 12 गांवों में ओलावृष्टि से सरसों और गेहूं की फसलों में 10 से 15 फ़ीसदी नुकसान की रिपोर्ट पटवारियों ने दी है. जबकि किसान ज्यादा नुकसान होने की बता कह रहे हैं, इसलिए दोबारा जांच की जा रही है.

पढ़ें.करीब 14 जिले में ओलावृष्टि से फसल खराब, स्पेशल गिरदावरी कराएगी सरकार

उन्होने कहा कि, बारिश और ओलावृष्टी से पकाव पर आई सरसों की अगेती फसलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. जिसको लेकर पटवारी और गिरदावरी से दोबारा सर्वे रिपोर्ट मांगी गई है. जैसे ही रिपोर्ट आ जाएगी, उसे जयपुर भेजा जाएगा.

बता दें कि, तहसीलदार रोहिताश पारीक ने नांगल खोडिया, बुढ़वाल, भूपसेड़ा, रिवाली, गंडाला आदि गांवो में सर्वे किया. उनके साथ पटवारी अमित यादव, संदीप यादव, नरेंद्र यादव, कानूगो टेक चंद आर्य और हरनाम मीणा सर्वे में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details