मुंडावर (अलवर). जिले के मुंडावर उपखंड क्षेत्र के गांव अजरका रेलवे स्टेशन पर तैनात हेल्पर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वत की यह रकम एक ठेकेदार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के सेक्शन खानपुर अहीर से अजरका के एस एंड टी (सिंगल लाइन) आईबीएच का काम दिलाने की एवज में मांगी जा रही थी. एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई डीएसपी सालेह मोहम्मद के निर्देशन में की.
डीएसपी सालेह मोहम्मद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश सिंह है, जो उत्तर-पश्चिम रेलवे में एस एंड टी विभाग में हेल्पर प्रोजेक्ट के पद पर कार्यरत था. फिलहाल वह सेक्शन अजरका-हरसौली, प्रोजेक्ट एस एंड टी उत्तर-पश्चिम रेलवे, अलवर में पदस्थापित है. वह खानपुर अहीर (मुंडावर) का रहने वाला है. उसके खिलाफ ठेकेदार जगदीश पूनिया ने एसीबी में 24 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया कि ठेकेदार के रूप में उसके कार्य करने का प्रोजेक्ट हैंडओवर करने की एवज में हेल्पर मुकेश सिंह करीब 20-22 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है.