अलवर.उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल में दिल्ली-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य समपार फाटक पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. ट्रैफिक ब्लॉक के कारण इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इसका असर अजमेर, जयपुर, अलवर रेल मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सभी आसपास के स्टेशनों पर प्रभावित होने वाली ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को दी जा रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के बताया कि दिल्ली-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य समपार फाटक पर आरसीसी बॉक्स डालने का काम होगा. इसलिए गाड़ी संख्या 04084 हिसार-जीन्द स्पेशल रेलसेवा 18 मार्च को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14735 श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा 16 मार्च से 10 अप्रैल तक श्रीगंगानगर से बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी. यह ट्रेन बठिण्डा-अम्बाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14736 अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 17 मार्च से 11 अप्रैल तक अम्बाला के स्थान पर बठिण्डा से चलेगी. यह ट्रेन अम्बाला-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.