राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी का भाजपा पर हमला, कहा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं

अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आयोजित सभा में राहुल गांधी ने भाजपा (Rahul Gandhi target BJP in alwar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्रियों को महीने में एक बार पैदल यात्रा करने की सलाह भी दी.

राहुल गांधी का भाजपा पर हमला
राहुल गांधी का भाजपा पर हमला

By

Published : Dec 19, 2022, 6:16 PM IST

अलवर.राहुल गांधी की यात्रा अलवर में है और बड़ी संख्या में जिले से कांग्रेस कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. सोमवार को जिले में हुई सभा में राहुल गांधी ने मंच से (Rahul Gandhi advice to congress leaders) सीएम अशोक गहलोत समेत प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों से कहा कि महीने में एक बार सड़क पर पैदल यात्रा जरूर निकालें. इस दौरान लोग अपनी समस्या आप के सामने रख सकेंगे. इसके साथ ही नेताओं का जनता के साथ जुड़ाव भी होगा. उन्होंने भाजपा पर हमला (Rahul Gandhi target BJP in alwar) बोलते हुए कहा कि मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं.

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा करते हुए 100 दिन से ज्यादा समय बीत चुका हूं. भाजपा के कार्यालय के कुछ लोग मिलते हैं और वह लोग बात भी करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते हैं क्योंकि उनको मना किया गया है. जो कार्यकर्ता मुझसे बात करते हैं मैं उनको बताना चाहता हूं कि मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं. यह राहुल गांधी नहीं पूरा संगठन बोल रहा है. हमारे देश में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह देश मोहब्बत का देश है.

मंच पर राहुल गांधी

पढ़ें.भारत जोड़ो यात्रा पहुंची अलवर, राहुल गांधी के चारों तरफ कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा

उन्होंने कहा कि देश में गरीबों के लिए सबसे बेहतर योजना राजस्थान में है. राजस्थान से बाहर लोग परेशान है. लोगों के पास इलाज का पैसा नहीं है. यात्रा के दौरान दो लोग मिले जिन्होंने बताया कि उनका उनका निःशुल्क इलाज हुआ है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज राजस्थान में निशुल्क हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अंग्रेजी के खिलाफ बोलते हैं वो नहीं चाहते कि आम आदमी और गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी बोले.

अलवर में राहुल की सभा

पढ़ें.भारत जोड़ो यात्रा: स्कूलों में छुट्टी, परीक्षाएं भी टलीं...दुकानें और रेस्टोरेंट भी बंद रखने के आदेश

भाजपा चाहती है गरीब का बच्चा अंग्रेजी न सीखे
भाजपा नेताओं के बच्चे अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ने जाते हैं. यह लोग भाषण देते हैं कि बच्चों को अंग्रेजी नहीं सिखाई जाए. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोग चाहते हैं कि आप खेत और मजदूरी से बाहर न निकलें. हिंदी के साथ अन्य स्थानीय भाषा भी पढ़नी चाहिए, लेकिन पूरी दुनिया से बात करने के लिए अंग्रेजी चाहिए. राजस्थान के प्रत्येक बच्चे को अंग्रेजी सीखने का मौका मिलना चाहिए. गरीब का बच्चा विदेश में जाकर देश का झंडा ऊंचा करे. विकास का काम अच्छा हुआ है.

प्रत्येक कार्यकर्ता की आवाज सरकार तक पहुंचे
यात्रा में एक रस्सी है उसके अंदर वरिष्ठ नेता हैं. उसके बाहर अन्य स्थानीय नेता हैं. इस रस्सी को हमें तोड़ना पड़ेगा. प्रत्येक कार्यकर्ता की आवाज सरकार तक पहुंचनी चाहिए. पैदल चलने से बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज होता है. महीने में एक बार प्रदेश की सरकार सड़क पर उतरे. अलवर के एरिया में पानी में फ्लोराइड है इसलिए नेताओं को पैदल चलना चाहिए. इससे लोगों की समस्याएं भी नेताओं और मंत्री तक पहुंच सकेगी. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आज तक थकान नहीं हुई है. जो थकान पहले दिन थी, वही हालत आज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details