अलवर.अलवर वन मंडल अधीन वनखंड रूंध शाहपुर ग्राम पंचायत डहरा के अमृतवास गांव में एक बघेरा और पैंथर के दो शावकों के मृत मिलने के बाद सरिस्का पर एक बार फिर से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. सरिस्का में एक ओर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं पशुओं की संदिग्ध दशा में मौत अलवर वन विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल भी खड़े कर रही है. सरिस्का में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ फिल्मी सितारे, क्रिकेटर और अन्य वीआईपी भी सरिस्का भ्रमण के लिए आते रहते हैं.
सरिस्का में बीते डेढ साल में 4 बाघ और 3 शावकों की मौत का मामला सामने आया था. इसके अलावा साल 2007 में बाघ St1 की जहर देने से मौत हुई थी. इंदौक के समीप कालामेढ़ा गांव के पास भी तारबंदी में फंसकर दम घुटने से बाघ एसटी-11 की मौत हुई थी. लेकिन 2 साल के दौरान सरिस्का क्षेत्र में बाघों का कुनबा बढ़ा है. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी कई गुना बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इस प्रकार की घटनाओं से पर्यटकों को भी निराशा होती है.
पढ़ें.सरिस्का में खेत पर लगी फेंसिंग में फंसा बघेरा, गई जान...मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का पहुंच रहे हैं. शनिवार, रविवार व अवकाश के दिन सरिस्का पूरी तरह से फुल रहता है. बीते कुछ दिनों के दौरान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी, सलमान खान की बहन, कई फिल्मी सितारे, टीवी एक्टर व अन्य जानी-मानी हस्तियां सरिस्का घूमने के लिए पहुंचे थे. सरिस्का फिर से अपने पुराने रंग में लौटे लगा. लेकिन अचानक अलवर के एक वन मंडल में जहर देकर एक पैंथर व उसके दो शावकों की मौत का मामला सामने आया. उसके बाद फिर से सरिस्का पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. वन विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो यह सरिस्का को बदनाम करने की साजिश हो सकती है.
पहले भी जहर देकर हुई वन्यजीवों की मौत
सरिस्का में पहले भी जहर देकर वन्यजीवों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. बाघ st-1 की इसी तरह से जहर देकर मौत हुई थी. यह जांच अब तक अधूरी है. इसके अलावा पक्षियों को दाने में जहर देकर कई बार मौत के मामले सामने आ चुके हैं. शिकारी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. आज तक किसी भी मामले में वन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई.