किशनगढ़बास (अलवर). गृह मंत्रालय राजस्थान सरकार की ओर से मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत किसानों की जिंस का सही मूल्य मिलने को लेकर समर्थन मूल्य पर खरीददारी की जानी थी. लेकिन किशनगढ़बास कृषि उपजमंडी के व्यापारियों और भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों का आपसी तालमेल नहीं मिल रहा. जिसके कारण कृषि उपजमंडी में गेहूं की खरीददारी अब तक शुरू नहीं हो पाई है.
मंडी में गेहूं लेकर आए किसानों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मंडी में जिंस की समर्थन मूल्य पर खरीददारी नहीं होने की वजह से उन्हें अपनी जिंस को 1700 रूपए से लेकर 1750 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बेचना पड़ रहा है. जबकि सरकार की ओर से गेहूं की जिंस का समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल रखा है.