राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पल्स पोलियो अभियान की हुई अलवर में शुरुआत, 3 दिन में 5 लाख 41 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी दवा - अलवर हिंदी न्यूज

अलवर में रविवार से पल्स पोलियो पिलाने का अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान के लिए 124 मोबाइल टीमें बनाई गई हैं, जो रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और विभिन्न स्थानों पर रहकर बच्चों को पोलियों की खुराकर पिलाएंगी.

अलवर हिंदी न्यूज, Pulse polio campaign
अलवर में शुरू हुआ पोलियो अभियान

By

Published : Nov 1, 2020, 3:39 PM IST

अलवर.जिले में कोरोना संक्रमण के बीच नौनिहाल बच्चों को रविवार से पल्स पोलियो की खुराक पिलाने की शुरुआत की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत आर सी एच ओ डॉक्टर अरविंद कुमार ने राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल में बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के लिए विशेष मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है.

अलवर में शुरू हुआ पोलियो अभियान

अलवर जिले में 5 लाख 41 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. जिसके लिए जिले में 3400 स्थाई बूथ बनाए गए हैं. इसके अलावा 95 ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं. 124 मोबाइल टीम रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर रहेंगी और छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी. टीमें जो दूरदराज के इलाकों में जहां कोई पहुंच नहीं सकता है, वहां पहुंच कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी. पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग के लिए जिला मुख्यालय से 14 टीम बनाई गई है और ब्लॉक लेवल पर भी 14 टीम बनाई गई हैं जो पूरे जिले में निगरानी करेंगे.

इस बार कोविड-19 को देखते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अभियान में शामिल किया गया है. आज बूथ पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इसके बाद अगले 2 दिन तक घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें.अलवर के अब हर एक विधानसभा में होगा औद्योगिक क्षेत्र, 10 विधानसभाओं में जमीन तलाशने का काम हुआ शुरू

गौरतलब है कि अलवर जिला टीकाकरण और पोलियो के डेंजर जोन में आता है. यहां पर लगातार टीकाकरण और पोलियो की दवा ब्रेक होने के मामले सामने आ रहे हैं. इसलिए इस बार प्रत्येक बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details