राजगढ़ (अलवर).राजगढ़ नगरपालिका चुनाव 2020 को लेकर सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम केशव कुमार मीणा की ओर से लोक सूचना जारी की गई. इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा कराने की शुरुआत हो गई और नगरपालिका चुनाव प्रक्रिया का आगाज हो गया.
उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा ने बताया कि नगरपालिका राजगढ़ के 35 वार्डो के लिए लोक सूचना प्रत्येक मतदान केंद्र पर चस्पा की गई. जिसमें 23 नवंबर से 27 नवंबर तक नामांकन सुबह 10:30 से शाम 3 बजे तक और अवकाश के दिनों के अलावा उपखंड कार्यालय में जमा करवाए जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 1 दिसंबर को उपखंड कार्यालय पर की जाएगी. 3 दिसंबर को 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
सोमवार को आने वाले नाम निर्देशन पत्रों की संख्या शून्य रही. नाम निर्देशन पत्रों के जमा करवाने हेतु एक हेल्प डेस्क का गठन उपखंड कार्यालय पर किया गया है. जिसमे 8 कार्मिकों की टीम बनाई गई. उन्होंने बताया कि यह हेल्प डेस्क नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने वाले संभावित उम्मीदवार को नाम निर्देशन पत्र के बारे में आवश्यक दस्तावेज, मामूली कमी पूर्ति, सलाह आदि हेतु सहायता प्रदान करेगी. मतदान के लिए 35 मतदान केंद्रों को चिंहिंत किए गए है.