बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ हाईवे से जुड़े कस्बे के मुख्य मार्ग पर कई सारे गड्ढे मौजूद हैं. ऐसे में इन गड्ढों की वजह से आमजन को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गड्ढों की वजह से इस मार्ग पर आए दिन जाम लगा रहता है. जिसको लेकर बुधवार को सामाजिक संगठनों ने उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा को ज्ञापन देकर गड्डों को भरवाने की मांग की.
ज्ञापन देने आए हिन्दू जागरण मंच के सदस्य ओम यादव ने बताया कि हाईवे से कस्बे की ओर जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर गड्ढे होने से आमजन का निकलना मुश्किल हो रहा है. स्थानीय प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर देने के लिए हमने ज्ञापन सौंपा. जिससे जल्द से जल्द समस्या का समाधान हों सके.